Bigdi Kismat Ko Banata Bhola Bhandari Mera/Bhole Baba Bhajan Lyrics In Hindi./बिगड़ी किस्मत को बनाता।


बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा,
भोला भण्डारी मेरा वो, भोला भण्डारी मेरा,
भोला भण्डारी मेरा वो, भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा।।

दुनिया के हर एक शय पे,शिव शम्भु का राज है,
दुनिया के हर एक शय पे,शिव शम्भु का राज है,
सूखे फूलों को खिलाता, भोला भण्डारी मेरा,
सूखे फूलों को खिलाता, भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा।।

कालों का काल जिसको, पूजता संसार है,
कालों का काल जिसको, पूजता संसार है,
रोतों को पल में हंसाता, भोला भण्डारी मेरा,
रोतों को पल में हंसाता, भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा।।

कर में डमरू माथे पे चंदा, जटा से बहती है गंगा,
कर में डमरू माथे पे चंदा, जटा से बहती है गंगा,
नंदी पे आसन जमाता,भोला भण्डारी मेरा,
नंदी पे आसन जमाता,भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा।।

सबको देता महल खजाना, डमरू वाला प्यार से,
सबको देता महल खजाना, डमरू वाला प्यार से,
जग को भी वही चमकाता,भोला भण्डारी मेरा,
जग को भी वही चमकाता,भोला भण्डारी मेरा,
भोला भण्डारी मेरा वो,भोला भण्डारी मेरा,
भोला भण्डारी मेरा वो,भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा,
बिगड़ी किस्मत को बनाता, भोला भण्डारी मेरा।।





Share: