गणेश जी का एक बहुत ही सुन्दर सा भजन प्रस्तुत कर रही हूं:
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
छोटा–छोटा माथा गणेश का,
छोटा–छोटा माथा गणेश का,गोदी
तिलक लगा ले मेरी मां, गजानन छोटे से,
तिलक लगा ले मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटे–छोटे कान गजानन,
छोटे–छोटे कान गजानन,
कुण्डल पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
कुण्डल पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटा–छोटा गला गणेश का,
छोटा–छोटा गला गणेश का,
माला पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
माला पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटे–छोटे हाथ गणेश के,
छोटे–छोटे हाथ गणेश के,
कंगन पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
कंगन पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटी–छोटी कमर गजानन,
छोटी–छोटी कमर गजानन,
करधन पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
करधन पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटे–छोटे पैर गणेश के,
छोटे–छोटे पैर गणेश के,
पायल पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
पायल पहना दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।
छोटा–छोटा मुख गजानन,
छोटा–छोटा मुख गजानन,
लड्डू खिला दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
लड्डू खिला दे मेरी मां, गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से,
गोदी में उठा ले मेरी मां,गजानन छोटे से।।