जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।
इधर से सासू, उधर से अम्मा,
दोनों हमारे सामने,
इधर से सासू, उधर से अम्मा,
दोनों हमारे सामने,
जब अम्मा हमारे साथ है,
सासू रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।
इधर से जितनी, उधर से भाभी,
दोनों हमारे सामने,
इधर से जितनी, उधर से भाभी,
दोनों हमारे सामने,
जब भाभी हमारे पास है,
जिठनी रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।
इधर से ननदी,उधर से बहना,
दोनों हमारे सामने,
इधर से ननदी,उधर से बहना,
दोनों हमारे सामने,
जब बहना हमारे पास है,
ननदी रानी तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।
इधर से देवर,उधर से भईया,
दोनों हमारे सामने,
इधर से देवर,उधर से भईया,
दोनों हमारे सामने,
जब भईया हमारे पास है,
देवर राजा तुम्हारा क्या काम है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है,
जरा धीरे से रो मेरे लालना,
तेरे रोने में बड़ी आवाज है,
कहीं सुन ले ना छोटी ननदिया,
वो तो मांगे गले का हार है।।
https://youtu.be/x-EuNeR8Hyk