मां अम्बे का एक बहुत ही खूबसूरत का भजन लेकर आई हूं आप सब के लिए! जिस घर में मैया का सुमिरन होता, उम्मीद है पसंद आएगा।
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
मां का पावन नाम बड़ा मनभावन होता,
मां का पावन नाम बड़ा मनभावन होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता।।
जिसको मां की दया मिले,
उसकी तो चांदी–चांदी है,
जिसको मां की दया मिले,
उसकी तो चांदी–चांदी है,
अपने भक्त के घर में मां ने,
सुख की झड़ी लगा दी है,
अपने भक्त के घर में मां ने,
सुख की झड़ी लगा दी है,
खुशियों से भरपूर आंगन होता,
खुशियों से भरपूर आंगन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता।।
जोत नूरानी मैया की,
सारे ही कष्ट मिटाती है,
जोत नूरानी मैया की,
सारे ही कष्ट मिटाती है,
ममता की शीतल बगिया में,
मन बगिया खिल जाती है,
ममता की शीतल बगिया में,
मन बगिया खिल जाती है,
बन के मोर मन नाच रहा होता,
बन के मोर मन नाच रहा होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता।।
सारे जग को पालती ये,
अम्बे मात भवानी है,
सारे जग को पालती ये,
अम्बे मात भवानी है,
आठों पहर चरण सेवा में,
रहता ये चोखानी है,
बड़भागी वो जिसे दर्शन होता,
बड़भागी वो जिसे दर्शन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता।।
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
मां का पावन नाम बड़ा मनभावन होता,
मां का पावन नाम बड़ा मनभावन होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
जिस घर में मैया का सुमिरन होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता,
उस घर में हरपल आनन्द होता।।
Aisi hi aur post ke liye click karenkaise bani