Navvarsh Ki Shubh Bela Ka Avsar Hoga–Khatu Shyam Bhajan Lyrics In Hindi



नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा।।

रंग–बिरंगे फूलों से बाबा की बगिया महकेगी,
रंग–बिरंगे फूलों से बाबा की बगिया महकेगी,
खूब सजेगी पंचवटी ये सारी दुनिया निरखेगी,
खूब सजेगी पंचवटी ये सारी दुनिया निरगी
भजनों की अमृत का संगम होगा,
भजनों की अमृत का संगम होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा।।

देने आज निमंत्रण आए श्याम प्रभु के भक्तों को,
देने आज निमंत्रण आए श्याम प्रभु के भक्तों को,
पंचवटी में आओ प्यारों श्याम घणी को रिझाने को,
पंचवटी में आओ प्यारों श्याम घणी को रिझाने को,
जलसा श्री श्याम का निराला होगा,
जलसा श्री श्याम का निराला होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा।।

खूब सजेगा श्याम घणी ये उत्सव होगा,
खूब सजेगा श्याम घणी ये उत्सव होगा,
सारे सच्चे प्रेमियों को दर्शन होगा,
सारे सच्चे प्रेमियों को दर्शन होगा,
नववर्ष की शुभ बेला का अवसर होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा,
पंचवटी में श्याम घणी का दर्शन होगा।।

Aise hi aur post ke liye click karen






Share: