बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।
या भोले के ऊंचे नीचे पर्वत,
या भोले के ऊंचे नीचे पर्वत,
चढ़त चढ़त मर जाओगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
चढ़त चढ़त मर जाओगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।
या भोले के सर पे है गंगा,
या भोले के सर पे है गंगा,
नहाय नहाय मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
नहाय नहाय मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।
या भोले के गले में सर्पा,
या भोले के गले में सर्पा,
डरत डरत मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
डरत डरत मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।
या भोले के हाथ में डमरू,
या भोले के हाथ में डमरू,
नाच नाच मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
नाच नाच मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।
या भोले के हाथ कमंडल,
या भोले के हाथ कमंडल,
मांग मांग मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
मांग मांग मर जाएगी लली भोले से भंवरिया मत डालो,
बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो,
बार-बार समझाए रही लली भोले से भंवरिया मत डालो, बाबा से भंवरिया मत डालो।