सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
श्यामल रूप नैन कजरारे,
श्यामल रूप नैन कजरारे,
बाल हैं उनके घुंघरू वाले,
बाल हैं उनके घुंघरू वाले,
होठों पर लाली जय हो,
होठों पर लाली जय हो,
कानों में बाली जय हो,
कानों में बाली जय हो,
पैरों में पायल जय हो,
पैरों में पायल जय हो,
सब हो गए घायल जय हो,
सब हो गए घायल जय हो,
इसका दीवाना यह मोहल्ला हो गया,
इसका दीवाना यह मोहल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
आज सजी है नंद की हवेली,
आज सजी है नंद की हवेली,
आई है सखियां संग लेकर सहेली,
आई है सखियां संग लेकर सहेली,
सब सुध बुध खोए जय हो,
सब सुध बुध खोए जय हो,
खुशियों में खोए जय हो,
खुशियों में खोए जय हो,
सब काम है छोड़े जय हो,
सब काम है छोड़े जय हो,
नंद के घर दौड़े जय हो,
नंद के घर दौड़े जय हो,
आज सारे गोकुल में हल्ला हो गया,
आज सारे गोकुल में हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
चांदी का झूला और रेशम की डोरी,
चांदी का झूला और रेशम की डोरी,
मैया यशोदा सुनावे है लोरी,
मैया यशोदा सुनावे है लोरी,
कोई थाल बजावे जय हो,
कोई थाल बजावे जय हो,
कोई मंगल गावे जय हो,
कोई मंगल गावे जय हो,
सब लोग लुगाई जय हो,
सब लोग लुगाई जय हो,
पाते हैं बधाई जय हो,
पाते हैं बधाई जय हो,
इतनी सौगात छोटा पल्ला हो गया,
इतनी सौगात छोटा पल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
सारे मोहल्ले में हल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया,
मैया यशोदा के लल्ला हो गया।।