Banne ka ghar tera pariwar hai.

बन्ने का घर तेरा परिवार है।
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है।।

अपनी मम्मी जो डांट लगाती है,
दुनिया उसको प्यार बताती है,
अपनी मम्मी जो डांट लगाती है,
दुनिया उसको प्यार बताती है,
ऐसे ही सासू मां का प्यार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
ऐसे ही सासू मां का प्यार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है।।

अपनी भाभी जो कभी चिढ़ाती है,
दुनिया उसको मनुहार बताती है,
अपनी भाभी जो कभी चिढ़ाती है,
दुनिया उसको मनुहार बताती है,
ऐसे ही जिठनी का मनुहार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
ऐसे ही जिठनी का मनुहार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है।।

अपनी बहन जब जिद पे अड़ जाती है,
दुनिया उसको दुलार बताती है,
अपनी बहन जब जिद पे अड़ जाती है,
दुनिया उसको दुलार बताती है,
ऐसे ही ननदी का दुलार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
ऐसे ही ननदी का दुलार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है।।

ये बातें बेटी तुम जो मानोगी,
अपने जीवन को सुखमय पाओगी,
ये बातें बेटी तुम जो मानोगी,
अपने जीवन को सुखमय पाओगी,
तेरा गहना तेरा व्यवहार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
तेरा गहना तेरा व्यवहार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है,
बन्ना बस नहीं तेरा संसार है,
बन्ने का घर तेरा परिवार है।।
Share: