बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
मैं आऊं तेरे मन्दिर में, मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में।।
कोई चढ़ाए बाबा केसर रोली,
कोई चढ़ाए बाबा केसर रोली,
मैं चढ़ाऊं सिन्दूर लाल, ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
मैं चढ़ाऊं सिन्दूर लाल, ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में।।
कोई चढ़ाए बाबा पीला पीतांबर,
कोई चढ़ाए बाबा पीला पीतांबर,
मैं चढ़ाऊं चोला लाल ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
मैं चढ़ाऊं चोला लाल ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में।।
कोई चढ़ाए बाबा पेड़ा बर्फी,
को ई चढ़ाए बाबा पेड़ा बर्फी,
मैं चढ़ाऊं लड्डू लाल ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
मैं चढ़ाऊं लड्डू लाल ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में।।
कोई सुनाए बाबा गीता रामायण,
कोई सुनाए बाबा गीता रामायण,
मैं सुनाऊं सुंदरकांड ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
मैं सुनाऊं सुंदरकांड ओ बाबा तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
मैं आऊं तेरे मन्दिर में, मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में,
बजरंगबली हनुमान मैं आऊं तेरे मन्दिर में।।