Seeta mata ne kari hai jyonar

सीता माता ने करी है ज्योनार।

सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

ब्रम्हा न्योते विष्णु न्योते न्योते भोलेनाथ,
ब्रम्हा न्योते विष्णु न्योते न्योते भोलेनाथ, 
सारी वानर सेना न्योती, न्योत दिये हनुमान, 
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

ब्रम्हा आये विष्णु आये आये भोलेनाथ,
ब्रम्हा आये विष्णु आये आये भोलेनाथ,
सारी वानर सेना आई, आय गये हनुमान, 
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

पूड़ी परसी कचौड़ी परसी लड्डू परसे चार, 
पूड़ी परसी कचौड़ी परसी लड्डू परसे चार, 
खीर रायता सब ही परसो रबड़ी तो लच्छेदार,
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

ब्रम्हा खा गये विष्णु खा गये खा गये भोलेनाथ,
ब्रम्हा खा गये विष्णु खा गये खा गये भोलेनाथ,
सारी वानर सेना खा गयी हनुमत को भरो नाही पेट,
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

हाथ जोड के सीता माता गईं रामजी के पास,
हाथ जोड के सीता माता गईं रामजी के पास,
समझा लो अपने लाला को खाली करे हैं भंडार,
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।

राम जी बोले सुन लो सीता ध्यान से मेरी बात,
राम जी बोले सुन लो सीता ध्यान से मेरी बात,
एक दल तुलसी पत्ता परसो हनुमत को भर जाये पेट,
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।


दौड़ी दौड़ी सीता माता गई तुलसी के पास,
दौड़ी दौड़ी सीता माता गई तुलसी के पास,
एक दल तुलसी पत्ता परसो हनुमत को भर गयो पेट,
पवनसुत हरे हरे पवनसुत न्योत दिये,
सीता माता ने करी है ज्योनार,
पवनसुत हरे हरे, पवनसुत न्योत दिए,
सीता माता ने करी है ज्योनार।।
Share: