मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
सपना देखा मगन भई मैं,
सपना देखा मगन भई मैं,
सपना देखा मगन भई मैं,
मैंने मन में ज्योति जलाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मैंने मन में ज्योति जलाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
सिर पर मुकुट कान में कुण्डल,
सिर पर मुकुट कान में कुण्डल,
सिर पर मुकुट कान में कुण्डल,
गले राम नाम की माला रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
गले राम नाम की माला रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
लाल लंगोटा हाथ में सोटा,
तन पे सिंदूरी चोला रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
तन पे सिंदूरी चोला रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
राम नाम का झण्डा लेकर,
राम नाम का झण्डा लेकर,
राम नाम का झण्डा लेकर,
वो तो सात समुंदर लांघे रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
वो तो सात समुंदर लांघे रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
सीता मां का पता लगाया,
सीता मां का पता लगाया,
सीता मां का पता लगाया,
लंका में आग लगाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
लंका में आग लगाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।
मेंहदीपुर दरबार विराजे,
मेंहदीपुर दरबार विराजे,
मेंहदीपुर दरबार विराजे,
वो तो पल में भूत भगाए रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
वो तो पल में भूत भगाए रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली,
मोहे सपने में दिए दिखाई रे सखी,
हनुमान बजरंगबली।।