अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
संग की सहेली मेरी सब चलो,
संग की सहेली मेरी सब चलो,
अरी बहना कर लेउ सोलह श्रृंगार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना कर लेउ सोलह श्रृंगार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना।।
मेंहदी रचा लो बहना हाथों में,
मेंहदी रचा लो बहना हाथों में,
अरी बहना कजरा तो लेऊ आंखों डाल,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना कजरा तो लेऊ आंखों डाल,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना।।
रेशम की डोरी बहना ले चलो,
रेशम की डोरी बहना ले चलो,
अरी बहना पटरी जड़ाऊ नगदार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना पटरी जड़ाऊ नगदार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना।।
हिलमिल के डालो झूला बाग में,
हिलमिल के डालो झूला बाग में,
अरी बहना गावेंगे गीत मल्हार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना गावेंगे गीत मल्हार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना,
अरी बहना तीजन की आई है बहार,
बागों में झूला झूलना।।