Mai Kanwad Teri Laun Aur Lakar Tujhe Chadhaun

मैं कांवड़ तेरी लाऊं और लाकर तुझे चढ़ाऊं।


मैं कांवड़ तेरी लाऊं, 

मैं कांवड़ तेरी लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं, 

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।

मैं कांवड़ तेरी लाऊं, 

मैं कांवड़ तेरी लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं, 

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।।


मैं जल का लोटा लाऊं,

मैं जल का लोटा लाऊं,

और लाकर तुझे नहलाऊं,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।


मैं तिलक कटोरा लाऊं,

मैं तिलक कटोरा लाऊं,

और लाकर तिलक लगाऊं,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।


मैं बेल धतूरा लाऊं,

मैं बेल धतूरा लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।


मैं भांग घोटकर लाऊं,

मैं भांग घोटकर लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।


मैं सारी सखियां लाऊं,

मैं सारी सखियां लाऊं,

और लाकर भजन सुनाऊं,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।


मैं कांवड तेरी लाऊं,

मैं कांवड तेरी लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं, 

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।

मैं कांवड़ तेरी लाऊं, 

मैं कांवड़ तेरी लाऊं,

और लाकर तुझे चढ़ाऊं, 

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना,

भोले जी बेड़ा पार करना।।


Share: