शेरावाली कृपा कीजिए,
शेरावाली कृपा कीजिए,
आंचल में छुपा लीजिए,
आंचल में छुपा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए।।
तेरी याद मुझे मैया, दिन रात सताती है,
तेरी याद मुझे मैया, दिन रात सताती है,
जब जब मूरत देखूं आंखें भर आती हैं,
जब जब मूरत देखूं आंखें भर आती हैं,
अपनी सूरत दिखा दीजिए,
अपनी सूरत दिखा दीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,।।
अरमान यही है मां, तेरी सेवा मिल जाए,
अरमान यही है मां, तेरी सेवा मिल जाए,
चरणों में रहने का एक मौका मिल जाए,
चरणों में रहने का एक मौका मिल जाए,
पायल में सजा लीजिए,
पायल में सजा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए।।
इस चाहत में मैया, जीवन निकला जाए,
इस चाहत में मैया, जीवन निकला जाए,
इस बार भी ये जीवन, ना व्यर्थ गुजर जाए,
इस बार भी ये जीवन, ना व्यर्थ गुजर जाए,
पूरे अरमान कर दीजिए,
पूरे अरमान कर दीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए।।
तेरी पायल का मैया, मैं घुंघरू बन जाऊं,
तेरी पायल का मैया, मैं घुंघरू बन जाऊं,
जब कदम उठे तेरा मैं छन से छनक जाऊं,
जब कदम उठे तेरा मैं छन से छनक जाऊं,
मेरी किस्मत जगा दीजिए,
मेरी किस्मत जगा दीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए।।
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
मुझे घुंघरू बना लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए,
चरणों से लगा लीजिए।।