बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे।।
ऊंची–ऊंची सैंडल बेटों से मंगवावें,
ऊंची–ऊंची सैंडल बेटों से मंगवावें,
सैंडल पहन बहुवें बड़ी इतरावें,
सैंडल पहन बहुवें बड़ी इतरावें,
बीच बजरिया में गिर गईं रे,
बीच बजरिया में गिर गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे।।
मंहगा वाला परफ्यूम बेटों से मंगवावें,
मंहगा वाला परफ्यूम बेटों से मंगवावें,
आधी–आधी बोतल कपड़ों में लगावें,
आधी–आधी बोतल कपड़ों में लगावें,
भूतों की टोली पीछे पड़ गई रे,
भूतों की टोली पीछे पड़ गई रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे।।
टाइट–टाइट कुर्ती बेटों से मंगवावें,
टाइट–टाइट कुर्ती बेटों से मंगवावें,
मोटी –मोटी बॉडी में कुर्ती फंसावें,
मोटी –मोटी बॉडी में कुर्ती फंसावें,
नई–नई कुर्ती हाय फट गई रे,
नई–नई कुर्ती हाय फट गई रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे।।
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
बीमारी इसे फैशन की लग गयी रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे,
हाय मेरी बहुवें बिगड़ गईं रे।।