Mai Lai Hu Gotedaar Chunariya Jaipur Wali/Mata Bhajan

मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली/माता भजन


मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

मां के लिए मैं तो बिंदिया ले आई,
मां के लिए मैं तो बिंदिया ले आई,
बिंदिया ले आई मैं तो टीका ले आई,
बिंदिया ले आई मैं तो टीका ले आई,
ले आई मैं सिंदुरा लाल,
ले आई मैं सिंदुरा लाल,
चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

मां के लिए मैं तो नथनी ले आई,
मां के लिए मैं तो नथनी ले आई,
नथनी ले आई मैं तो कुण्डल ले आई,
नथनी ले आई मैं तो कुण्डल ले आई,
ले आई मैं हरवा लाल,
ले आई मैं हरवा लाल,
चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

मां के लिए मैं तो चूड़ियां ले आई,
मां के लिए मैं तो चूड़ियां ले आई,
चूड़ियां ले आई मैं तो कंगना ले आई,
चूड़ियां ले आई मैं तो कंगना ले आई,
ले आई मैं मेंहदी लाल,
ले आई मैं मेंहदी लाल,
चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

मां के लिए मैं तो बिछुआ ले आई,
मां के लिए मैं तो बिछुआ ले आई,
बिछुआ ले आई मैं तो पायल ले आई,
बिछुआ ले आई मैं तो पायल ले आई,
ले आई महावर लाल,
ले आई महावर लाल,
चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

मां के लिए मैं तो चोला ले आई,
मां के लिए मैं तो चोला ले आई,
चोला ले आई मैं तो साड़ी ले आई,
चोला ले आई मैं तो साड़ी ले आई,
ले आई मैं चुनरी लाल,
ले आई मैं चुनरी लाल,
चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली,
मैं लाई हूं गोटेदार चुनरिया जयपुर वाली,
चुनरिया जयपुर वाली।।

Share: