उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
काहे का अभिमान,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।
पहली उंगलिया ये उठ बोली,
पहली उंगलिया ये उठ बोली,
मेरी शक्ति श्याम ने तोली,
मेरी शक्ति श्याम ने तोली,
बहन सुदर्शन दियो चलाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
बहन सुदर्शन दियो चलाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।
दूजी उंगलिया ये उठ बोली,
दूजी उंगलिया ये उठ बोली,
मेरी महिमा संतों ने तोली,
मेरी महिमा संतों ने तोली,
बहन मैं तो तिलक करूं शुभ काम,
करूं मैं याही को अभिमान,
बहन मैं तो तिलक करूं शुभ काम,
करूं मैं याही को अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।
तीजी उंगलिया ये उठ बोली,
तीजी उंगलिया ये उठ बोली,
मेरी महिमा गुरुजी ने तोली,
मेरी महिमा गुरुजी ने तोली,
बहन मैं तो माला जपूं दिन रात,
करूं मैं याही को अभिमान,
बहन मैं तो माला जपूं दिन रात,
करूं मैं याही को अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।
चौथी उंगलिया ये उठ बोली,
चौथी उंगलिया ये उठ बोली,
मेरी शक्ति किसी ने ना तोली,
मेरी शक्ति किसी ने ना तोली,
बहन मैंने गिरवर लियो उठाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
बहन मैंने गिरवर लियो उठाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।
पांचवां अंगूठा ये उठ बोला,
पांचवां अंगूठा ये उठ बोला,
मेरा वजन कोर्ट ने तोला,
मेरा वजन कोर्ट ने तोला,
बहन मैं तो मोहर देऊं लगाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
बहन मैं तो मोहर देऊं लगाये,
करूं मैं याही को अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान,
उंगलियां आपस में बतलायें,
बहन तोहे काहे का अभिमान।।