तर्ज/उड़े जब जब जुल्फें तेरी।
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।
मैं तो घर–घर बांटू रे बधाई,
हो मैं तो घर–घर बांटू रे बधाई,
मैं तो घर–घर बांटू रे बधाई,
दीवाना मेरा दिल उछले,
दीवाना मेरा दिल उछले... शेरावालिए,
दीवाना मेरा दिल उछले... शेरावालिए,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।
तेरा रूप बड़ा मां निराला,
हो तेरा रूप बड़ा मां निराला,
तेरा रूप बड़ा मां निराला,
ना मुख से नजर फिसले,
ना मुख से नजर फिसले...शेरावालिए,
ना मुख से नजर फिसले... शेरावालिए,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।
मेरे घर में हुआ मां उजाला,
हो मेरे घर में हुआ मां उजाला,
मेरे घर में हुआ मां उजाला,
अंधेरे दिन दूर निकले,
अंधेरे दिन दूर करने.... शेरावालिए,
अंधेरे दिन दूर करने.... शेरावालिए,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।
तेरे हलवे का भोग लगाया,
हो तेरे हलवे का भोग लगाया,
तेरे हलवे का भोग लगाया,
के रूच –रूच आज चख ले,
के रूच –रूच आज चख ले... शेरावालिए,
के रूच –रूच आज चख ले... शेरावालिए,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।
तेरा भक्त कहे ओ मैया,
हो तेरा भक्त कहे ओ मैया,
तेरा भक्त कहे ओ मैया,
तू चरणों में आज रख ले,
तू चरणों में आज रख ले.... शेरावालिए,
तू चरणों में आज रख ले.... शेरावालिए,
सिंह चढ़के भवानी घर आईं,
कि आज मेरे दिन बदले,
कि आज मेरे दिन बदले....शेरावालिए।।