Kanhaiya khelenge holi nazara ham bhi dekhenge.

कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।

कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।।

श्याम ने मारी पिचकारी भीग गई राधा की साड़ी,
श्याम ने मारी पिचकारी भीग गई राधा की साड़ी,
श्याम और राधा की होली नजारा हम भी देखेंगे,
श्याम और राधा की होली नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।।

श्याम की सांवली सूरत और राधा मोहनी मूरत,
श्याम की सांवली सूरत और राधा मोहनी मूरत,
रंगे अब दोनों एक रंग में नजारा हम भी देखेंगे,
रंगे अब दोनों एक रंग में नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।।

श्याम का पीला पीतांबर लगे है भीगा सब अम्बर,
श्याम का पीला पीतांबर लगे है भीगा सब अम्बर,
फूल देवों ने बरसाये नजारा हम भी देखेंगे,
फूल देवों ने बरसाये नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।।

श्याम संग राधा है खेले ग्वाल संग गोपियां खेलें,
श्याम संग राधा है खेले ग्वाल संग गोपियां खेलें,
रंगे सब श्याम के रंग में नजारा हम भी देखेंगे,
रंगे सब श्याम के रंग में नजारा हम भी देखेंगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
नजारा हम देखेंगे, नजारा तुम भी देखोगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे,
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे।।


Share: