Lag Jayegi Lagan Dheere Dheere/लग जायेगी लगन धीरे धीरे।



लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे।।


तू बस मां की चुनरी मंगाना,
तू बस मां की चुनरी मंगाना,
उसपे गोटा किनारी लगाना,
उसपे गोटा किनारी लगाना,
ओढ़ेगी मैया चुनर धीरे धीरे,
ओढ़ेगी मैया चुनर धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे।।

तू बस मां का भवन सजाना,
तू बस मां का भवन सजाना,
कोरे कोरे कलशा भराना,
कोरे कोरे कलशा भराना,
भवनों में मैया विराजे धीरे धीरे,
भवनों में मैया विराजे धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे।।

तू बस बागों से फुलवा लाना,
तू बस बागों से फुलवा लाना,
अपने हाथों से माला बनाना,
अपने हाथों से माला बनाना,
गले में सजायेगी मां धीरे धीरे,
गले में सजायेगी मां धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे।।

तू बस मां का भोग बनाना,
तू बस मां का भोग बनाना,
प्रेम भाव से मां को चढ़ाना,
प्रेम भाव से मां को चढ़ाना,
भोग लगायेगी मां धीरे धीरे,
भोग लगायेगी मां धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
लग जायेगी लगन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे,
मैया से होगा मिलन धीरे धीरे।।


Share: