Mai Nachu Banke Mor Maiye Ji Tere Mandir Mein. मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।



मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में 
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।।

लाल चुनरिया लागे प्यारी,
करती हैं मैया शेर सवारी,
लाल चुनरिया लागे प्यारी,
करती हैं मैया शेर सवारी,
तेरे गूंजें जयकारे चारों ओर,
मैया जी तेरे मंदिर में,
तेरे गूंजें जयकारे चारों ओर,
मैया जी तेरे मंदिर में,
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में 
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।।

लाल लाल चोला तेरे तन पे सोहे,
भक्तों का मैया मन ये मोहे,
लाल लाल चोला तेरे तन पे सोहे,
भक्तों का मैया मन ये मोहे,
मैया लागे चांद चकोर,
मैया जी तेरे मंदिर में,
मैया लागे चांद चकोर,
मैया जी तेरे मंदिर में,
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में 
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।।

दुनिया ने जिसको ठुकराया,
तुमने उसको गले लगाया,
दुनिया ने जिसको ठुकराया,
तुमने उसको गले लगाया,
मैं कहूं मचा के शोर,
मैया जी के मंदिर में,
मैं कहूं मचा के शोर,
मैया जी के मंदिर में,
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में 
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।।

मैया जी तेरी टहल बजाऊं,
जय माता दी बस मैं गाऊं,
मैया जी तेरी टहल बजाऊं,
जय माता दी बस मैं गाऊं,
रख लो अपना सेवादार,
मैया जी तेरे मंदिर में,
रख लो अपना सेवादार,
मैया जी तेरे मंदिर में,
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में 
मैया जी तेरे मंदिर में, मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में,
मैं नाचूं बनके मोर मैया जी तेरे मंदिर में।।

Share: