Maiya ka mandir toh khushiyon ka sansar hai.

मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है।

मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है।।

आकर खड़ी हूं मंदिर में तेरे,
अपनी झलक दिखला दे भोली मां,
आकर खड़ी हूं मंदिर में तेरे,
अपनी झलक दिखला दे भोली मां,
दर्शन तुम्हारे करने के कारण 
मंदिर में आते रहेंगे भोली मां,
पैदल आयेंगे, ठुमका लगाएंगे, 
टीका लगाएंगे, प्रसाद भी खायेंगे,
चुनरी भी लायेंगे, चोला भी लायेंगे,
तेरी दुआओं में हम डूब जाएंगे,
मंदिर में हर दिन लगे खुशियों का,
त्योहार है,
मंदिर में हर दिन लगे खुशियों का,
त्योहार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है।।

मंदिर में भक्तों को देखते ही मैया,
तेरे भी मुखड़े पे मुस्कान है,
मंदिर में भक्तों को देखते ही मैया,
तेरे भी मुखड़े पे मुस्कान है,
सारे जहां में, धरती आसमान में,
तेरी अनोखी ही पहचान है,
चांद सितारों में, मां तू है हजारों में,
तेरा यहां कोई जवाब नहीं है,
लाख पहाड़ों में, त्रिकूट है ये ऐसा,
इसका सारे जग में जवाब नहीं है,
जाने को जी करता नहीं ऐसा तेरा प्यार है,
जाने को जी करता नहीं ऐसा तेरा प्यार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है,
मैया तेरे द्वार पे वैष्णो मां के प्यार में,
कैसा चमत्कार है।।

Share: