Rang Bhara Hai Ji Phoolon Mein.

रंग भरा है जी फूलों में मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।

रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।।

आई खुशबू बहारों में, आई खुशबू बहारों में,
कन्या संग खेल रहीं मेरी मैया पहाड़ों में,
कन्या संग खेल रहीं मेरी मैया पहाड़ों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।।

पत्ता पत्ता है झूम रहा, पत्ता पत्ता है झूम रहा,
कण कण धरती का मां के चरणों को चूम रहा,
कण कण धरती का मां के चरणों को चूम रहा,
रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।।

पत्ता पत्ता है जी हरश रहा, पत्ता पत्ता है जी हरश रहा,
मैया जी से मिलने को बच्चा बच्चा तरस रहा,
मैया जी से मिलने को बच्चा बच्चा तरस रहा,
रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।।

मैया हम भी आयेंगे, मैया हम भी आयेंगे, 
पान, सुपारी, नारियल मां को भेंट चढ़ाएंगे,
पान, सुपारी, नारियल मां को भेंट चढ़ाएंगे,
रंग भरा है जी फूलों में,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में,
मैया मेरी झूल रहीं सोने चांदी के झूलों में।।




Share: