Bhawani Aaja, Aaja Bhawan Mein/भवानी आजा, आजा भवन में।



भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
ओ मैया मेरी आजा, आजा भवन में,
ओ मैया मेरी आजा, आजा भवन में,
ये कबसे अंखियां तरस रही हैं,
ये कबसे अंखियां तरस रही हैं,
क्यों देर लगाई अब तो आजा,
क्यों देर लगाई अब तो आजा,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में।।

ये माली खड़ा है फुलवा ले के,
ये माली खड़ा है फुलवा ले के,
मालानिया भी थक गई आजा भवन में,
मालानिया भी थक गई आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,

ये धोबी खड़ा है चुनरिया ले के,
ये धोबी खड़ा है चुनरिया ले के,
धोबनिया भी थक गई आजा भवन में,
धोबनिया भी थक गई आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में।।

ये धीमर खड़ा है कलशा ले के,
ये धीमर खड़ा है कलशा ले के,
धीमरिया भी थक गई आजा भवन में,
धीमरिया भी थक गई आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में।।

ये राजा खड़ा है ज्योति ले के,
ये राजा खड़ा है ज्योति ले के,
ये रानी भी थक गई आजा भवन में,
ये रानी भी थक गई आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में।।

ये भगता खड़े हैं मैया दर्शन पाने,
ये भगता खड़े हैं मैया दर्शन पाने,
ये अंखियां भी थक गई आजा भवन में,
ये अंखियां भी थक गई आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
ओ मैया मेरी आजा, आजा भवन में,
ओ मैया मेरी आजा, आजा भवन में,
ये कबसे अंखियां तरस रही हैं,
ये कबसे अंखियां तरस रही हैं,
क्यों देर लगाई अब तो आजा,
भवानी आजा, आजा भवन में,
भवानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में,
महारानी आजा, आजा भवन में।।



Share: