चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया बागों में आईं, जब मईया बागों में आईं,
मालिन ने मां को माला पहनाई, मालिन ने मां को माला पहनाई,
मालिन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
मालिन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया तालों पर आईं, जब मईया तालों पर आईं,
धोबन ने मां की चुनरी धुलाई, धोबन ने मां की चुनरी धुलाई,
धोबन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
धोबन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया कुओं पर आईं, जब मईया कुओं पर आईं,
झिमरिन ने मां की कलश भराई, झिमरिन ने मां की कलश भराई,
झिमरिन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
झिमरिन की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया महलों में आईं, जब मईया महलों में आईं,
रानी ने मां की चौकी सजाई, रानी ने मां की चौकी सजाई,
रानी की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
रानी की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया मन्दिर में आईं, जब मईया मन्दिर में आईं,
पंडित में मां की जोत जलाई, पंडित में मां की जोत जलाई,
पंडित की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
पंडित की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।
जब मईया कीर्तन में आईं, जब मईया कीर्तन में आईं,
भक्तों ने मां की भेंटें गाईं, भक्तों ने मां की भेंटें गाईं,
भक्तों की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
भक्तों की बिगड़ी बनाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं,
चारों दिशा खुशियां छाई, भवानी मेरे अंगना में आईं।।