Iss Band Lifafe Mein Ek Chithi Maa Ke Naam/इस बन्द लिफाफे में एक चिठ्ठी मां के नाम।


इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
मां मुझे भी चिट्ठी दे मैं आऊं तेरे धाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम।।

जिस जिस ने पुकारा तुझे तूने उसका काम किया,
जिस जिस ने पुकारा तुझे तूने उसका काम किया,
धन के भंडार भरे उसको भव पार किया,
धन के भंडार भरे उसको भव पार किया,
हे जग जननी मैया मेरा भी करो कल्याण,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
मां मुझे भी चिट्ठी दे मैं आऊं तेरे धाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम।।

ऊंचा है भवन तेरा ऊंचा तेरा द्वारा है,
ऊंचा है भवन तेरा ऊंचा तेरा द्वारा है,
बिन भगतों के मैया किस मां का गुजारा है,
बिन भगतों के मैया किस मां का गुजारा है,
हे जग जननी मैया मेरी बिगड़ी संवारो ना,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
मां मुझे भी चिट्ठी दे मैं आऊं तेरे धाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम।।

जब हो तेरा जगराता तेरी याद मुझे आए,
जब हो तेरा जगराता तेरी याद मुझे आए,
शायद जगराते में मेरी मां मुझे मिल जाए,
शायद जगराते में मेरी मां मुझे मिल जाए,
मेरा तेरे सिवा मैया अब कौन सहारा है,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
मां मुझे भी चिट्ठी दे मैं आऊं तेरे धाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम,
इस बंद लिफाफे में एक चिट्ठी मां के नाम।।
Share: