Mai tulsi tere aangan ki, aangan ki/ आज हुई मैं मेरे साजन की।



मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

दादी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे दादा से,
दादी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे दादा से,
हो, याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

ताई जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे ताऊ से,
ताई जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे ताऊ से,
हो, याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे बचपन की, बचपन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

मम्मी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे पापा से,
मम्मी जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे पापा से,
हो, याद ना भूले मेरे अंसुवन की, अंसुवन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरे अंसुवन की, अंसुवन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।

चाची जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे चाचा से,
चाची जी अब तुम मत रोना,
कह देना मेरे चाचा से,
हो, याद ना भूले मेरी गुड़ियन की, गुड़ियन की, 
आज हुई मैं मेरे साजन की,
याद ना भूले मेरी गुड़ियन की, गुड़ियन की, 
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की,
मैं तुलसी तेरे आंगन की, आंगन की,
आज हुई मैं मेरे साजन की।।


Share: